तहजीब का सालाना मुशायरा 17 को

जोधपुर, । अदबी संस्था तहजीब का ईद अजहा के अवसर पर सालाना मुशाअरा का आयोजन 17 अगस्त की शाम 7 बजे से सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरयम में आयोजित किया जाएगा।
मुशाअरा की अध्यक्षता शाहर व आलोचक शीन काफ निजाम करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि सेवानिवृत जिला एवं सेशन जज गुलाम हुसैन होंगे। इसमे शहर के चुनिंदा शाइर अपना कलाम पेश करेंगे।