ट्रेलर टूटे पुल के नीचे गिरा, चालक की मौत
1 min read
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में मंगलवार की शाम से ही लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं रायगढ़ जिले में भी झमाझम बारिश हो रही है जिससे नदी-नाले उफान पर हैं। इधर तमनार घरघोड़ा रोड ग्राम देवगढ़ में पुल बहने से ट्रेलर पुलिया के नीचे गिर गया इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे जहां ट्रेलर में फंसे युवक के शव को निकालने में जुटे हुए हैं।
मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश से जिले के नदी, नाले उफान पर है। इधर पहले ही बरसात में रातों- रात सड़कों से पुल ऐसे बह गए, मानो कंक्रीट पत्थर से नहीं बल्कि मिट्टी से बनाई गई हो।जिसमें आम लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जिले के तमनार विकासखंड में बारिश में मंगलवार रात को तमनार से घरघोड़ा जाने वाली सड़क पर ग्राम देवगढ़ के पास बनी पुल बरसात के पानी में बह गया। जिसे वहां से गुजरने वाला ट्रेलर चालक नहीं देख पाया और उस टूटे पुल में अपनी गाड़ी समेत गिर गया, हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।इस सड़क और पुल का निर्माण इसी साल हुआ था। पहली बारिश में ही पुल बहने से ये हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ट्रेलर को और उसमें फंसे चालक को बाहर निकालने में जुटे हुए है।